जालंधर। जालंधर में पूर्व पार्षद और पूर्व कांग्रेस यूथ देहाती प्रधान सुखमीत डिप्टी हत्याकांड की जांच के लिए जालंधर पुलिस बठिंडा जेल से गैंगस्टर प्रवीण उर्फ चिद्दी को प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। सोमवार को उसे अदालत में पेश किया गया और चार दिन के रिमांड पर लिया गया। इससे पहले पुलिस सौ के करीब लोगों से पूछताछ कर चुकी है लेकिन इस मामले में अभी कोई हल नहीं निकला। गैंगस्टर प्रवीण डिप्टी का नजदीकी माना जाता है। ऐसे में पुलिस को उम्मीद है कि उससे इस हत्याकांड से जुड़े अहम सुराग मिल सकते हैं।वर्णन योग्य है कि पुलिस इस संबंध में नाभा जेल से संगत सिंह नगर में हुए जस्ला हत्याकांड के आरोपितों कालू और काकू को प्रोडक्शन वारंट पर लाई थी। जिसके बाद सोशल मीडिया पर बंबीहा ग्रुप के बताए जाने वाले फेसबुक पर ऐसी पोस्ट वायरल होने लगे थे। डीसीपी गुरमीत सिंह ने बताया कि पुलिस हर एंगल पर जांच कर रही है। फेसबुक पर क्यों पोस्ट वायरल हो रही है उनकी टेक्निकल टीम से जांच करवाई जाएगी। बीते रविवार शहर के गोपाल नगर इलाके में पूर्व पार्षद और युवा कांग्रेस के पूर्व प्रधान डिप्टी की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस घटना को अंजाम देने के बाद कार सवार बदमाश मौके से फरार हो गए थे। जिसके बाद से ही पुलिस के अलग-अलग टीमें आरोपितों की तलाश में जुटी हुई है।