
उत्तर प्रदेश : सोनभद्र में पुलिस ने शनिवार देर रात एक गांव में गैस टैंकर से विदेशी शराब की 898 अवैध पेटियां बरामद कीं। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी के अनुसार बरामद पेटियों में कुल 10,776 बोतलों में 80,006.4 लीटर शराब थी जिनकी कुल कीमत करीब 1.10 करोड़ रुपए बताई जा रही है।1.10 करोड़ रुपए मूल्य की अवैध शराब बरामद
मिली जानकारी के मुताबिक, अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी ने बीते रविवार को बताया कि पूछताछ करने पर चालक ने बताया कि वह शराब को जालंधर से झारखंड के रांची ले जा रहा था। पुलिस ने टैंकर चालक जगमाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया है जो राजस्थान के बालोतरा जिले का निवासी है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।