जालंधर, 1 फरवरी:- सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीच्यूशन्स द्वारा छात्रों और उनके अभिभावकों के लिए वर्चुअल कैरियर काउंसलिंग मीट का आयोजन किया गया जिसमें 200 के करीब अभिभावकों और छात्रों ने भाग लिया। इस मीट का मंतव छात्रों को जीवन में गोल सेटिंग, फिर उसके अनुसार हायर स्टडीज और उससे संबंधित रोजग़ार के बारे में बताना था। इस अवसर पर चेयरमैन अनिल चोपड़ा, वाईस चेयरपर्सन श्रीमती संगीता चोपड़ा विशेष रूप से शामिल हुए। मैनेजिंग डायरेक्टर प्रो.मनहर अरोड़ा ने छात्रों और उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए उन्हें भिन्न-भिन्न कोर्सेज जैसे आर्किटेक्चर, एग्रीकल्चर, बिज़नेस ऑफ़ मैनेजमेंट, बी.एस इन कंप्यूटर साइंस, बी.बी.ऐ, बी.सी.ऐ, बी.बी.ई, बी.कॉम, बी.एस.सी एम.ई.एफ.टी, बी.एस.सी मास्स कम्युनिकेशन, बी.एस.सी एम.एल.एस, बी.एस.सी एफ.टी, इंजीनियरिंग कोर्सेज, लॉ, फिजियोथेरेपी, फॉर्मन्सी आदि के बारे में बताया। अनिल चोपड़ा ने कहा कि जो छात्र कोर्सेज में एडमिशन लेना चाहते है वो सेंट सोल्जर की ओर से करवाई जाती इंग्लिश कम्युनिकेशन और कंप्यूटर एप्लीकेशन की फ्री ऑनलाइन क्लॉसिस भी अटेंड कर सकते है। उन्होंने अभिभावकों की छात्रों के भविष्य के प्रति चिन्ता को देखते हुए कहा कि युवा छात्रों के रुझान को समझते हुए और भविष्य में बढ़ती उपलब्धियों को देखते हुए सही गाइड किया जाए तो वह देश के निर्माण में बडा योगदान डाल सकते हैं जिसे देखते हुए यह कैरियर काउंसलिंग मीट का आयोजन किया गया है।

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।