श्री गौर हरि संकीर्तन मंडल की ओर से भगवान श्री नंद नंदन श्री कृष्ण जी का नंद उत्सव एवं छठी महा महोत्सव रामामंडी जालंधर कैंट प्राचीन शिव मंदिर में मनाया गया संकीर्तन का शुभारंभ अमरजीत डोले, सनी दुआ, दीपक शर्मा, आकाश मल्होत्रा, गोबिंद शर्मा, गौरक्ष दुआ, लड्डु शर्मा नीरज कोहली, योगेश पासी ने मंगलाचरण गुरु वंदना और वैष्णव वंदना से किया कुलदीप मेहता ने राधे-राधे गोविंद गोविंद राधे आकाश मल्होत्रा ने अच्युतम केशवम कृष्ण दामोदरम राम नारायणम जानकी वल्लभमम दीपक शर्मा ने कृपा करो हम पर श्यामसुंदर हे भक्त वत्सल कहाने वाले गौरव कोहली ने गोविंद चले आओ गोपाल चले आओ अमरजीत डोले ने महामंत्र संकीर्तन और नीरज कोहली ने कृपामई करुणामय मेरी दयामय राधे करते हुए आए हुए भक्तों को झूमने पर विवश किया भगवान का नाम इतना मंगलमय और प्रिय है कि आए हुए भक्त हाथों से ताली लगाकर भगवान श्री नंद नंदन का अभिनंदन और स्वागत कर रहे थे कुलदीप मेहता ने हरि कथा करते हुए बताया कि आज नव हम सब नंद उत्सव मना रहे हैं और नंद उत्सव में नंद बाबा यशोदा मैया जी से जो भी आपकी मनोकामना है वह आप इनसे मांग ले वह अवश्य पूर्ण होगी और भगवान नंदन श्री कृष्ण की लीलाओं का गुणगान करते हुए सभी को भावपूर्ण किया अंत में शनि दीवाने भगवान की आरती और गोविंद गोकुल आयो गोविंद गोकुल आयो एवं महामंत्र संकीर्तन करते हुए संकीर्तन को विश्राम दिया इस अवसर पर श्री राधा कृष्ण भागवत सेवा समिति चेयरमैन श्री संजीव सहगल, दीपक सहगल, प्रदान राजिंदर सचदेवा, ललित मितल,श्री नौजवान सेवा समिति एवं सब परिवार ,प्रदान जी श्री भारत भूषण त्रिवेदी, अमरजीत डोल, योगेश पासी,अशोक, अजय गोयल, राज कुमार, गिरीश गुप्ता ने गौर हरि संकीर्तन मंडल के सदस्यों का हृदय से आभार व्यक्त किया इस अवसर पर कुलदीप मेहता, सनी दुआ, नीरज कोहली, यकिल कोहली, गौरव कोहली, गोविंद शर्मा, आकाश मल्होत्रा, दीपक शर्मा, योगेश पासी, अमरजीत डोले , पारस शर्मा, राकेश मग्गो, मुनीश शर्मा, रजत कुमार, दीनानाथ, मंगल, गौरी कुमार, लड्डु शर्मा, नीरज कुमार, अरविंद कुमार, नंद कुमार, अंकित चप्पल स्टोर, दीपू कालरा, बिट्टू समुद्री, राकेश कत्याल, गौरक्ष दुआ, हरीश रावत, ईशा दुआ, पंक्लिल कोहली, रानी देवी, प्रकाश रानी, सुनीता देवी, पूनम पांडे, रंजनी मल्होत्रा, माया गुप्ता, वाणी कपूर, अंजू शर्मा, अंजू मदान, रेखा सिसोदिया, बबली कश्यप, पूनम अग्निहोत्री, राज देवी, नीलम अरोड़ा, वंदना शर्मा, गोमती देवी, कैलाश बत्रा, बबली राजपूत, सिमरन सिमी, दिव्या कुमारी, प्रीति सिंह, राहनो देवी, ममता अग्रवाल, साहिबा देवी, प्रकाश रानी, रिद्धि घई, रिंपी पांडेय, ममता देवी, संतोष रानी, निर्जा कुमारी, सती देवी और भी बड़ी संख्या में संकीर्तन मंडल की महिलाएं उपस्थित हुई और भी स्त्री सत्संग सभा की महिलाओ ने संकीर्तन का आनंद लिया

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।