हंस राज महिला महाविद्यालय, जालंधर को नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया द्वारा सर्टिफिकेट ऑफ एप्रीसिएशन प्रदान किया गया, जो सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन पंजीकृत है। यह समान पेरेंट्स डे 2025 की गतिविधियों को उत्साह, रचनात्मकता और सामुदायिक सहभागिता के साथ सफलतापूर्वक आयोजित करने के लिए प्रदान किया गया। यह प्रतिष्ठित समान प्राचार्या प्रो. डॉ. (श्रीमती) अजय सरीन के दृढ़ नेतृत्व में मूल्य-आधारित शिक्षा को बढ़ावा देने और संस्थान, छात्राओं एवं अभिभावकों के मध्य संबंधों को सशक्त बनाने के उनके प्रयासों के लिए प्रदान किया गया। नेशनल एजुट्रस्ट ने देशव्यापी इस पहल में एचएमवी की सक्रिय भागीदारी की प्रशंसा की। ग्रैटिट्यूड डे का आयोजन नेशनल पेरेंट्स डे के उपलक्ष्य में किया गया, जो माता-पिता के नि:स्वार्थ प्रेम, बलिदान और उनके अपूरणीय योगदान को समर्पित था। प्रोग्राम कोआर्डिनेटर डॉ. अंजना भाटिया, नोडल अधिकारी आईक्यूएसी कोआर्डिनेटर एवं प्रोग्राम इंचार्ज डॉ. उर्वशी मिश्रा, डीन स्टूडेंट काउंसिल द्वारा किया गया। उनके मार्गदर्शन में स्टूडेंट काउंसिल ने अत्यंत भावनात्मक वीडियो संदेश तैयार किए, जिनमें प्राचार्या डॉ. सरीन एवं डॉ. नवरूप, डीन यूथ वेलफेयर, श्रीमती दीपशिखा, फैकल्टी इंचार्ज साइंस तथा डॉ. रमा शर्मा, पीआरओ ने अपने माता-पिता के प्रति कृतज्ञता प्रकट की। प्राचार्या डॉ. सरीन ने अपने संदेश में कहा कि माता-पिता हमारे जीवन के मौन शिल्पकार होते हैं। उनके त्याग अक्सर अदृश्य रहते हैं, परंतु उन्हीं की बदौलत हम ऊँचाइयों तक पहुँचते हैं। आज का दिन हमें उनके नि:स्वार्थ प्रेम, मार्गदर्शन और बलिदानों को याद करने और उन्हें समान देने का अवसर देता है। यह केवल परंपरा नहीं, अपितु हमारा नैतिक कर्तव्य है। इस अवसर पर छात्राओं ने रचनात्मक ढंग से अपने प्रेम और आभार को व्यक्त किया। भाग लेने वाली छात्राओं में गुरलीन कौर चाना, गुरजोत कौर, कोमल घई, हिमांशी, तानिया, रिधिमा, युविका शर्मा, नजरम, कोमल मेहरा और दीक्षा ठाकुर शामिल रहीं। छात्राओं द्वारा की गई गतिविधियों में माता-पिता के लिए वीडियो संदेश बनाना, हाथ से बनाए गए भावनात्मक संदेशों वाले कार्ड, अपने हाथों से नाश्ता या भोजन बनाकर प्यार का इज़हार, माता-पिता के साथ गुणवत्तापूर्ण समय बिताना, अंत में डॉ. अंजना भाटिया ने नेशनल एजुट्रस्ट ऑफ इंडिया के मुय कार्यकारी अधिकारी श्री समर्थ शर्मा को इस सार्थक और भावपूर्ण आयोजन में सहयोग देने हेतु हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर की गरिमा को और बढ़ाते हुए, माननीय जस्टिस (रिटा.) एन. के. सूद ने एचएमवी में संचालित मूल्य-आधारित सर्वोत्तम प्रथाओं और समग्र विकास को बढ़ावा देने वाली गतिविधियों की सराहना की। उन्होंने कहा कि एचएमवी का वातावरण परंपरा का समान करते हुए नवाचार को अपनाने की दिशा में प्रेरणास्पद है। यह समान इस बात का प्रमाण है कि एचएमवी सदैव कृतज्ञता, करुणा और नैतिक मूल्यों को अपने शैक्षणिक दर्शन का आधार मानते हुए आगे बढ़ रहा है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।