
फगवाड़ा (साहिल कौड़ा) : ग्रो ग्रीन फगवाड़ा ने अपने साप्ताहिक कार्यक्रम के तहत जीटी रोड के पास नए पेड़ लगाए और पहले से लगाए गए पेड़ों की देखभाल व सफ़ाई की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार शिव कौड़ा उपस्थित रहे और उन्होंने संस्था की इस पहल की भूरि-भूरि सराहना की। शिव कौड़ा ने पर्यावरण संरक्षण में दिए जा रहे योगदान की सराहना की और अपील की कि प्रत्येक नागरिक एक-एक पेड़ लगाकर अपना कर्तव्य समझे और इस लक्ष्य को सफल बनाए। संस्था के नारे “आओ एक नई परंपरा शुरू करें, पेड़ लगाकर अपना जन्मदिन मनाएँ” के तहत, महारप्रीत कौर और कंचन बाला ने पेड़ और ट्री गार्ड लगाकर अपना जन्मदिन मनाया। ग्रो ग्रीन फगवाड़ा की कोर कमेटी के सदस्य जसविंदर सिंह बॉबी और विनोद भास्कर ने बताया कि हाल ही में आई बाढ़ में पाँच लाख से ज़्यादा पेड़ों के नष्ट होने को देखते हुए संस्था ने इस अभियान को तेज़ करने और ज़्यादा से ज़्यादा पेड़ लगाने का संकल्प लिया है। उन्होंने बताया कि शहर की क्लॉथ मर्चेंट एसोसिएशन और अन्य दुकानदार संगठन भी इस अभियान में भरपूर योगदान दे रहे हैं। इस मौके पर मंजीत सिंह, गोपी, दविंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह गोपू, हरमेश पाठक, गजेंद्र शर्मा, डॉ. कलसी, तेगवीर सिंह, राजीव दुग्गल, कुलविंदर सिंह सैनी, सोनू, जसपाल सिंह, एडवोकेट संजीव कुमार, नितिन लाघा आदि सदस्य मौजूद थे।