जालंधर, 3 मई:- सेंट सोल्जर डिवाईन पब्लिक स्कूल खाम्ब्रा ब्राँच में “पक्षी बचाओ” मुहिम चलाई गई जिसमें पहली से पांचवीं कक्षा के छात्रों ने भाग लिया। प्रिंसिपल श्रीमती रुपिंदर कौर के दिशा निर्देशों पर छात्रों ने मिटटी से बने हुए कटोरे संस्था में जगह-जगह पर रखकर पक्षियों के पीने के पानी का प्रबंध किया और रोजाना स्कूल आकर इनमें पानी भरने का भी प्रण लिया। छात्रों सरगुन, दृष्टि, आरव, अरुंश, सहज, अजित, सारिका, पर्निकजीत, आकाश, मुस्कान, अनहद, रोमी, सनी, देवांश, मनन, हर्षित, म्यरा, साक्षी, सोनाक्षी, वंशिका, गुरजोत, गौरव, जश्न मान आदि ने हाथों में पक्षियों को बचाने और इस सुन्दर दिखने वाली पृथ्वी में पक्षियों के महत्व पर भी प्रकाश डाला। प्रिंसिपल श्रीमती रुपिंदर कौर ने कहा कि अगर हम अपने पर्यावरण को ऐसे ही साफ सुथरा और चहचहाता हुआ रखना चाहते हैं तो हमे इन पक्षियों की रक्षा करने होगी क्योंकि यह पर्यावरण को सुंदर बनाने के साथ-साथ हमारे बहुत अच्छे मित्र भी हैं। वाईस चेयरपर्सन  संगीता चोपड़ा ने छात्रों के इस प्रयास की सराहना की और कहा कि हमे अपने घरों के आस पास ऐसी जगह मिले यहाँ ज्यादातर पक्षी बैठते होते हो वहां हमे कटोरों में पानी भरकर रखना चाहिए।

 

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।