
चंडीगढ़: उत्तर भारत की तरह पंजाब भी इन दिनों भीषण गर्मी की चपेट में है। चंडीगढ़ प्रशासन ने 23 मई से 30 जून तक गर्मी की छुट्टियों की घोषणा कर दी है, लेकिन पंजाब के स्कूलों को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। राज्य के कई हिस्सों में तापमान 42 डिग्री सेल्सियस को पार कर चुका है। ऐसे में दोपहर 2 बजे स्कूलों से छुट्टी के समय बच्चों को तेज धूप में घर लौटना पड़ता है, जिसको लेकर बच्चों के माता पिता भी चिंतत है कि बच्चे बीमार न हो जाएं।सूत्रों के अनुसार शिक्षा विभाग स्थिति पर नजर बनाए हुए है और अगले कुछ दिनों में गर्मी की छुट्टियों को लेकर फैसला लिया जा सकता है। उम्मीद की जा रही है कि 22 या 23 मई तक स्कूलों की छुट्टियों की घोषणा हो सकती है। उधर, अभिभावकों का कहना है कि सरकार को बच्चों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए जल्द फैसला लेना चाहिए। गर्म हवाएं (लू) और तेज धूप बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकती हैं, खासकर छोटे बच्चों के लिए। वहीं शिक्षक संगठनों ने भी सरकार से अपील की है कि जल्द से जल्द छुट्टियों का ऐलान किया जाए या फिर स्कूलों के समय में बदलाव किया जाए ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।