चंडीगढ़, : चंडीगढ़ में अब दुकानें सुबह 10 से शाम 7 बजे तक खुली रहेंगी। इसके साथ ही शहर के रैस्टोरैंट्स/बार सुबह 10 से रात 10 बजे तक खोले जा सकेंगे। शहर में कोरोना संक्रमितों की संख्या लगातार कम होने के बाद चंडीगढ़ प्रशासन ने ये फैसले गत रात्रि को हुई वार रूम मीटिंग के दौरान लिए।
प्रशासक वी.पी. सिंह बदनौर की अध्यक्षता में हुई मीटिंग के दौरान दुकानदारों और रैस्टोरैंट मालिकों से यह भी अपील की गई कि कोविड प्रोटोकोल का पूरा पालन किया जाए।
नाइट कफ्र्यू में भी प्रशासन की ओर से लोगों को थोड़ी राहत दी गई है। अब नाइट कफ्र्यू 10.30 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा। ये सभी फैसले बुधवार सुबह 6 बजे से प्रभावी होंगे। रविवार को लॉकडाऊन रहेगा या नहीं इस पर कोई फैसला नहीं हो पाया। बताया गया कि इस बारे में अलग से मीटिंग में फैसला लिया जाएगा। वहीं, मानसून सीजन के लिए प्रशासक ने इंजीनियरिंग और हैल्थ डिपार्टमैंट को तैयार रहने के लिए कहा है।