भरमौर : हिमाचल प्रदेश के चम्बा जिला में एक दर्दनाक सड़क हादसा पेश आया है। भरमौर-भरमानी माता मार्ग पर बुधवार सुबह करीब 9 बजे एक वाहन खाई में गिर गया। इस हादसे में 4 की मौत व आधा दर्जन के करीब लोगों के घायल होने का समाचार है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि होना अभी बाकी है। सूचना के अनुसार उक्त वाहन में मणिमहेश श्रद्धालु सवार थे। जैसे ही हादसा हुआ तो मौके पर चीखोपुकार मच गई।
स्थानीय लोगों को जैसे ही हादसे का पता चला तो वे तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे तथा राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया, वहीं पुलिस को भी हादसे की सूचना दी। बताया जा रहा है कि हादसे के दौरान 2 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था जबकि 2 लोगों ने अस्पताल ले जाते हुए रास्ते में दम तोड़ दिया। हादसा कैसे पेश आया फिलहाल इसके बारे में पुष्ट जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं पुलिस भी मौके पर पहुंच चुकी है तथा आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।