गुरदासपुर।  गुरदासपुर में प्राइवेट बस के अचानक ब्रेक फेल होने के बाद अनियंत्रित होकर स्टॉपेज में जा घुसी। इससे बस में सवार 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 15 से ज्यादा लोग घायल हो गए जिनमें 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिन्हें इलाज के लिए अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। गांव शाहबाद के पास हुए इस हादसे में मरने वाले सभी लोग आसपास के गांवों के ही रहने वाले थे। बस में 40 से ज्यादा लोग सवार थे।

हादसे पर सीएम भगवंत मान ने दुख जताया है।जानकारी के मुताबिक प्राइवेट बस कड़ी से बटाला की ओर आ रही थी। इस बीच बस शाहबाद गांव के मोड़ पर एक स्कूटर को बचाने के चक्कर में बस स्टॉपेज से टकरा गई। अभी तक की जांच में पता चला है कि बस का ब्रेक फेल हो गया था। जिसके चलते ये हादसा हुआ है। घटना में मरने वालों में बस ड्राइवर भी शामिल है। घायलों को एंबुलेंस से बटाला के सिविल अस्पताल ले जाया गया है।

वहीं हादसे में मारे गए लोगों के शवों को बटाला शवगृह में रखा गया है। मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। गुरदासपुर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। बस में ट्रैवल कर रही बच्ची ने बताया कि कॉलेज से छुट्टी के बाद इसी बस में रोजाना आती है। सोमवार को जब वह बस बटाला पहुंची तो एक दम से हादसा हो गया। बस में सवार ज्यादातर सभी लोग जख्मी हुए हैं। घटना में जख्मी 6 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें बटाला के सरकारी अस्पताल से निजी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।