लुधियाना : थाना सलेम टाबरी की पुलिस ने चाइना डोर के 20 गट्टू सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। उक्त मामले बारे जानकारी देते हुए जांच अधिकारी थानेदार जिंदर लाल ने बताया कि पुलिस को मुखबर खास ने सूचना दी कि हजूरी बाग कॉलोनी में एक व्यक्ति अपनी दुकान पर पाबंदीशुदा चाइना डोर बेच रहा है। जिस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मौके पर छापामारी करते हुए हिमांशु पुत्र रमन कुमार वासी हजूरी बाग कॉलोनी को चाइना डोर के 20 गट्टू सहित गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।