फगवाड़ा/लुधियाना (शिव कौड़ा)आज चिंतपूर्णी सेवा कमेटी लुधियाना द्वारा 140 वी बस यात्रा रवाना की गई यात्रा का शुभारंभ पंडित मोहनलाल जी ने भगवती मां की पूजा अर्चना की वा कन्या पूजन के बाद प्रधान रमन कुमार कौड़ा की अध्यक्षता में सभी बस यात्रियों ने यात्रा का शुभारंभ किया इस मौके पर उनके साथ सुरेंद्र कुमार गुलाटी विनोद कुमार गुलाटी संदीप तुली मोहनलाल अरोड़ा नंदकिशोर उप्पल शिशपाल गोयल अनिल सोनी सुशील चोपड़ा विपन चोपड़ा अमित धीमान मनी आदि उपस्थित थे इस मौके पर सतपाल सती द्वारा महामाई का गुणगान किया गया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।