नई दिल्ली, । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बुधवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्रियों से बातचीत करेंगे। पीएम मोदी ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है। ट्वीट कर उन्होंने कहा कि वह बुधवार दोपहर 12 बजे राज्य के मुख्यमंत्रियों के साथ बातचीत करेंगे और कोरोना की स्थिति की समीक्षा करेंगे। तमिलनाडु के तंजावुर जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां करंट की चपेट में आने से 11 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि रथ यात्रा के दौरान लोग हाई टेंशन तार की चपेट में आ गए। पुलिस ने बताया कि मृतकों में कुछ बच्चे भी शामिल हैंदक्षिण दिल्ली नगर निगम तीन वार्डों में अतिक्रमण रोधी अभियान चलाएगा। SDMC मेयर मुकेश सूर्यन ने कहा कि मैं हर दिन यहां पर निरीक्षण करता हूं और यहां पर अवैध अतिक्रमण की बहुत शिकायतें मिल रही हैं। आप देखिए किस तरह से यहां सरकारी जमीनों पर मंदिर, मस्जिद, गुरूद्वारे और घर बनाए जा रहे हैं। अवैध अतिक्रमण के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रहीश्री सत्य साईं संजीवनी चिल्ड्रन हार्ट हास्पिटल के शुभारंभ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि हमारी संस्कृति ने हमें (भारत-फिजी) एक दूसरे से जोड़कर रखा है। बीते दशकों में भारत व फिजी के रिश्ते हर क्षेत्र में लगातार आगे बढ़े हैं। हमने करीब-करीब 100 देशों को 100 मिलियन के आसपास वैक्सीन भेजी, इस प्रयास में हमने फिजी को भी प्राथमिकता में रखा। मुझे खुशी है कि फिजी के लिए पूरे भारत के लिए उस अपनत्व भरी भावना को साईं फाउंडेशन आगे बढ़ा रहा है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।