
लुधियाना: पंजाब के जिला लुधियाना के न्यू मॉडल टाउन से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है। वीडियो में एक नवविवाहिता हाथ में चूड़ा पहन कर चोरी की वारदात को अंजाम देती नजर आ रही है, जो कि चर्चा का विषय बना हुआ है।सामने आई वीडियो में आप देख सकते है कि कैसै सरेआम एक पॉश एरिया से शातिर लुटेरी एक्टिवा चुराकर फरार हो जाती है। इस वीडियो में उसका पार्टनर भी नजर आ रहा है। पहले लड़की एक्टिवा लेकर अकेली निकलती है और आगे जाकर उसका साथी उसके पीछे बैठकर फरार हो जाता है। वहीं चोरी की गई एक्टिवा किसी भाजपा नेता की बताई जा रही है। इस पूरे मामले की शिकायत एक्टिवा मालिक द्वारा पुलिस थाने में दर्ज कराई गई तो सी.सी.टी.वी. खंगालने पर चोरनी कैमरे में कैद हो गई। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।