
फगवाड़ा 25 अक्टूबर (शिव कौड़ा) शिव सेना यू.बी.टी. के प्रदेश प्रैस सचिव कमल सरोज ने फगवाड़ा में रहने वाले पूर्वी भारत के समूह प्रवासी भाईचारे को छठ पूजा महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए पुरजोर अपील कर कहा कि इस पावन उत्सव में स्वच्छता और शुद्धता का भी विशेष ध्यान रखा जाये। डी.जे. पर अश£ील गाने बजा कर फूहड़ता का प्रदर्शन करने वालों को सख्ती से रोका जाये। साथ ही पूजा वाले स्थानों के आस-पास किसी भी तरह के नशे के सेवन पर भी पूर्ण प्रतिबंध हो। जिसमें न केवल पुलिस बल्कि आयोजकों को भी अपना दायित्व निभाने में संकोच नहीं करना चाहिये। शिव सेना नेता ने नगर निगम प्रशासन से छठ पूजा के लिये निहित नहरों और तालाबों में पानी का उचित प्रबंध करने के साथ ही प्रात: सूर्योदय से पूर्व और सांयकाल सूर्यास्त के पश्चात रौशनी का उचित प्रबंध करने, पूजा स्थलों के आस-पास स्वच्छता सुनिश्चित करने और जन सुविधा के लिये आवश्यकता अनुसार बैरीकेडिंग की मांग भी की है। उन्होंने कहा कि छठ पूजा महोत्सव दीवाली के बाद आने वाला पूर्वी भारत के हिन्दू समाज का प्रमुख उत्सव है। उत्तर प्रदेश, बिहार इत्यादि राज्यों से पंजाब में आकर यहां की तरक्की और खुशहाली के लिये अपना पसीना बहाने वाले प्रवासी पंजाबियों को उनकी अपनी संस्कृति से जुड़े त्यौहार मनाने के लिये सुविधाजनक वातावरण और आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाना लोकल प्रशासन और प्रदेश सरकार का परम कत्र्वय है, जिसे पूरी निष्ठा के साथ निभाया जाना चाहिये