
जालंधर : मुख्यमंत्री पंजाब भगवंत सिंह मान तथा डी.जी.पी. पंजाब गौरव यादव ने असामाजिक तत्वों तथा नशा बेचने वाले तस्करों के खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है। इस मुहिम मेंं प्रत्येक नशा तस्कर पुलिस की राडार पर है तथा आम आदमी पार्टी की सरकार ने प्रण ले रखा है कि वे पंजाब से नशा बिल्कुल खत्म कर देंगे। इसी के तहत कासो आप्रेशन के दौरान आज पुलिस कमिश्नर स्वपन शर्मा के नेतृत्व में कांजी मंडी को छावनी में तब्दील कर नशा तस्करों के घरों में छापेमारी की गई।
पता चला है कि भारी मात्रा में घरों से हैरोइन बरामद की गई, साथ ही 1 नशा तस्कर को हिरासत में लिया गया है। वहीं SHO रामा मंडी गुरप्रीत सिंह का कहना है कि उक्त चेकिंग दोपहर तक चलेगी उसके बाद ही क्या रिकवरी हुई है और कितने तस्कर पकड़े गए हैं के बारे में पूरी डिटेल पता चलेगी। बता दें कि गत दिवस मकसूदां के एस.एच.ओ. बिक्रम सिंह ने पुलिस पार्टियों को साथ लेकर देहात के विभिन्न गांवों नंगल सलेमपुर, जमालपुर कालोनी, नूरपुर, भूत कालोनी में विभिन्न नशा तस्करों के घर कासो के तहत छापेमारी की थी। इस छापेमारी में फिलहाल पुलिस को कोई भी आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली थी। एस.एच.ओ. बिक्रम सिंह ने कहा कि नशे को खत्म करने के लिए चलाई जा रही मुहिम के तहत प्रत्येक नशा बेचने वाले तस्करों पर उनकी पैनी नजर है तथा आगे भी पुलिस की छापेमारी जारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि वे इलाके में किसी भी प्रकार का नशा नहीं बिकने देंगे तथा अगर किसी के बारे में उन्हें पता चला तो वे सलाखों के पीछे होंगे। इलाके में पुलिस की गश्त को बढ़ा दिया गया है तथा वाहनों की चैकिंग भी की जा रही है। उन्होंने कहा कि इलाकानिवासी किसी नशा तस्कर के बारे में सूचना देना चाहते हों तो वे बेझिझक होकर उनको फोन कर सकते हैं या मिल सकते हैं