फगवाड़ा 29 दिसंबर (शिव कौड़ा) लायंस क्लब फगवाड़ा विश्वास की तरफ से माता गुजर कौर जी तथा छोटे साहिबजादों बाबा फतेह सिंह एवं बाबा जोरावर सिंह की महान शहादत की समृति में स्थानीय सिविल अस्पताल में उपचाराधीन रोगियों को गर्म कंबल भेंट किये गये। क्लब प्रधान लायन इन्द्रजीत सिंह की अगवाई में आयोजित कंबल वितरण समागम में क्लब के चार्टर प्रधान लायन सुशील शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। क्बल की तरफ से करीब 20 जरूरतमंद रोगियों को कंबल वितरित करने से पहले इस प्रोजैक्ट के चेयरमैन लायन प्रदीप च_ा ने साहिबजादों की शहादत को नमन करते हुए कहा कि बड़े साहिबजादों बाबा अजीत सिंह व बाबा जुझार सिंह तथा छोटे साहिबजादों जैसे बलिदान की मिसाल पूरे विश्व में कहीं भी नहीं मिलती। उन्होंने कहा कि हमें अपने शहीदों की महान कुर्बानियों को सदैव याद रखना चाहिए। इस दौरान एस.एम.ओ. डा. लैहंबर राम ने क्लब के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि समाज सेवा करते हुए महान शहीदों को नमन करना प्रशंसनीय एवं प्रेरणादायक है। इस अवसर पर लायन रवि मंगल, लायन बलविन्द्र सिंह, लायन अवतार सिंह, लायन चमन लाल, लायन सुखजीत समरा के अलावा डा. रवि कुमार, डा. राजेश कुमार सहित अस्पताल का समूह मैडिकल स्टाफ उपस्थित था।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।