अमृतसर: कई दिनों से शहर में जगह-जगह लगे कूड़े के ढेरों ने जहां लोगों का जीना दूभर कर दिया है, वहीं इन पर भनक रही मक्खियों और मच्छरों से बीमारियां फैलने का भी लोगों में डर बना हुआ है, जिन पर काबू पाने के लिए निगम अधिकारी शायद कोई उचित प्रबंध नहीं कर पा रहे हैं।कांग्रेस नेता अमरजीत सिंह जोड़ा ने कहा कि आज पूरे शहर के अंदरूनी और बाहरी इलाकों में सुंदरता की जगह सिर्फ कूड़े के ढेर ही नजर आते हैं, जिन पर कार्रवाई करने में निगम प्रशासन पूरी तरह से नाकाम साबित हो रहा है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने हर सुविधा को पूरी तरह से खत्म कर दिया है, जिससे लोग हर दिन बेहद परेशान हो रहे हैं। शहर में लगे कूड़े के ढेरों से तंग आकर कांग्रेसी नेता गुरुवार को नगर निगम कार्यालय के सामने धरना भी दे रहे हैं।कूड़े के बड़े-बड़े ढेर लोगों का स्वागत कर रहे हैं, जिससे कई तरह की बीमारियां फैलने का डर बना हुआ है। इन कूड़े के ढेरों पर मक्खियां और मच्छर पनपने से सांस संबंधी बीमारियां, डेंगू, मलेरिया, चिकन पॉक्स और त्वचा संबंधी समस्याएं हो सकती हैं, वहीं इन भयानक कूड़े के ढेरों के कारण लोगों की जान भी जा सकती है। हम निगम प्रशासन से अपील करते हैं कि जल्द से जल्द इस ओर ध्यान दें और साफ-सफाई का प्रबंध करें ताकि आम लोगों का जीवन आसान हो सके।