जालंधर : आज स्थानीय लक्ष्मी नारायण मंदिर नजदीक जेल रोड में सभी हिंदू संगठनों द्वारा एक अहम मीटिंग बुलाई गई जिसमें बीते दिनों फिल्म जट्ट जुगाड़ी के कुछ अंशों में भोलेनाथ के बारे में आपत्तिजनक सीन दिखाए जाने पर हिंदू संत समाज तथा संगठनों ने इसके विरोध में बहुत जोर शोर से आवाज उठाने पर फिल्म के डारेक्टर ने संत समाज तथा हिंदू संगठनों से माफी मांग कर आपत्तिजनक सीन को फिल्म से निकाल दिया जिस पर हिंदू संगठनों तथा संत समाज द्वारा इस फिल्म को चलाने की अनुमति प्रदान कर दी गई और डायरेक्टर को माफ भी कर दिया परंतु अभी भी कुछ एक नेता अपने नाम चमकाने के लिए फिल्म के डारेक्टर पर पर्चा दर्ज करने की मांग कर रहे हैं जबकि हिंदू तख्त के महामंडलेश्वर 108 श्री पंचानंद महाराज जी से सम्पर्क करने पर उन्होंने कहा कि विवादित सीन निकालने की शर्त पर और मन्दिर में पांच सप्ताह शनिवार के दिन बर्तन धोने की सजा देकर डारेक्टर को माफ कर दिया जाएगा तो उन से ऊपर कोई भी और व्यक्ति नहीं हो सकता। इस इस अवसर पर भारतीय वाल्मीकि धर्म समाज (रजि०) भावाधास भारत के राष्ट्रीय संचालक सुभाष सौंधी, शिवसेना समाजवादी पार्टी पंजाब चेयरमैन नरेंद्र थापर, शिवसेना समाजवादी पार्टी से पंजाब चेयरपर्सन एडवोकेट रूपाली थापर , शिवसेना समाजवादी पार्टी के युवा प्रभारी पंजाब सुनील कुमार (बंटी) , हिंदू क्रांति दल के जिलाध्यक्ष कुणाल कोहली , शिव सेना बालठाकरे से पंजाब सचिव आशीष अरोड़ा , पंजाब सचिव दिनेश कपूर , जिला प्रभारी ययव जतिंदर सहदेव , वाईस प्रधान मोंटू , जिला प्रभारी राजू ठाकुर , हिन्दू सुरक्षा समिति व हिंदू तख्त से जिला प्रधान काली थापर, शिव सेना समाजवादी से युवा जिला प्रधान सुनील अहीर , युवा चेयरमैन जरनैल सिंह , जिला प्रधान राजिंदर सिंह , वाईस प्रधान लखबीर सिंह , जिला चेयरमैन सूरज गुप्ता, राम नवमी उत्सव कमेटी से यश पहलवान , ह्यूमन राइट से शिव शर्मा वह अन्य उपस्थित थे

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।