फगवाड़ा 28 मई (शिव कौड़ा) आल इंडिया एंटी करप्शन फोरम रजि. शाखा फगवाड़ा के प्रधान गुरदीप सिंह कंग ने आज यहां वार्तालाप में कहा कि कोविड-19 कोरोना की दूसरी लहर को काबू करने के लिए जनता तथा सरकार में आपसी तालमेल बेहद जरूरी है। दोनों में से एक भी लक्ष्य से भटका तो कोरोना की लहर और भी घातक हो सकती है। उन्होंने इस बिमारी की भेंट चढ़ चुके सभी लोगों के परिवारों से अपनी संवेदना प्रकट कर कहा कि इस विश्वव्यापी महामारी का मुकाबला सरकार द्वारा जारी की गई कोविड सबंधी गाईड लाईन का पालन करके ही किया जा सकता है। आम जनता को चाहिए कि खुद अपनी तथा परिवार की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए फेस मास्क के प्रयोग में लापरवाही ना की जाए। घर से बाहर हमेशा शरीरिक दूरी का पालन हो। भीड़ वाली जगह पर जाने से गुरेज किया जाए। क्योंकि देश पिछले चौदह महीने से संक्रमण की चपेट में है। कोरोना ने भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया को भारी नुक्सान पहुंचाया है। कई देशों की अर्थव्यवस्थाएं चरमरा चुकी हैं। भारत में भी लाखों लोग कोरोना की भेंट चढ़ चुके हैं और काफी आर्थिक हानि हुई है जो चिंता का विषय है। कंग ने बताया कि उनकी संस्था लोगों को जागरुक करने के साथ ही फेस मास्क और सैनीटाइजर आदि बांट रही है। इस अभियान को आगे भी जारी रखा जाएगा। उन्होंने जिलाधीश कपूरथला श्रीमति दीप्ति उप्पल तथा समूह प्रशासन को आल इंडिया एंटी करप्शन फोरम की ओर से कोरोना से निपटने में हर संभव सहयोग करने की बात भी कही।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।