
आम आदमी पार्टी के जालंधर वेस्ट के विधायक मोहिंदर भगत के कार्यालय बधाई देने पहुंच रहे समर्थकों का दिन भर मेला लगा रहा | मोहिंदर भगत ने सभी का हाथ जोड़ कर आभार व्यक्त किया | मोहिंदर भगत ने कहा कि यह ऎतिहासिक जीत जालंधर वेस्ट के लोगों की जीत है | उन्होंने कहा कि जनता मेरे लिए सर्वोपरि है और में दास बनकर जनता की सेवा करूँगा | मोहिंदर भगत ने कहा कि जालंधर वेस्ट को बेस्ट बनाया जाएगा और विकास कार्यो को रफ़्तार दी जायगी | जालंधर वेस्ट के रुके हुए काम जल्द करवाये जाएंगे और जनता की हर समस्या का समाधान किया जायगा| बधाई देने पहुंचे सुदेश भगत, मुकेश दत्ता, प्रभजोत सिंह, दिव्या जी, चरणदीप, मनीष कुमार, भूपेंद्र कुमार, गुरविंदर सिंह का भगत ने सभी का आभार जताया |