जालंधर(नितिन कौड़ा )5 जुलाई: पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच की एक बैठक मंच के कार्यालय में हुई।इस बैठक की अध्यक्षता पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल शर्मा ने की।
इस अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति मंच के प्रदेश अध्यक्ष किशन लाल शर्मा ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी के लिए भेजा गया करोड़ों का धन की सी.बी.आई. द्वारा जांच की मांग की।शर्मा ने कहा कि नगर निगम ने चार वर्षों के दौरान जालंधर शहर का विकास नहीं विनाश कर दिया है।जो फंड केंद्र सरकार द्वारा स्मार्ट सिटी के लिए आया है उसे ही शहर के थोड़े बहुते काम शुरु हुए हैं।ओर केंद्र सरकार द्वारा भेजे गए पैसों की जो सड़के बनाई है वो भी टूटनी शुरू हो गई है उसकी जांच होनी चाहिए जो ठेकेदार दोषी है उनके ऊपर भी कारवाई होनी चाहिए और कहां की 2016 में समाट सिटी मिशन में जालंधर शामिल हुया ओर करीब दो हजार करोड़ रुपए मंजूर हुए और 2017 में कांग्रेस सरकार आ गई जिसने नया विज़न डॉक्यूमेंट बनाया और नए कंसलटेंट लगाए।जालंधर को देश का पहला स्पोर्ट्स सिटी बनाया जाना था परंतु कांग्रेस ने स्पोर्ट्स को लेकर कोई प्रोजेक्ट शुरू ही नहीं किया।शर्मा ने कहा की शहर को स्मार्ट बनाने की लिए 11 चराहो को संवारने के लिए 20 करोड़ के प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया था उसका अभी तक कोई काम पूरा ही नहीं हुआ और भी कई करोड़ों के ऐसे प्रोजेक्ट हैं जो पूरे ही नहीं हुऐ और शर्मा ने कहा कि इन सभी प्रोजेकटो की अगर सी.बी.आई. द्वारा जांच हो जाए तो कई सफेदपोश नेताओं के चेहरे बेनीकाब हो जाएंगे।शर्मा ने कहा जनता के खून पसीने की कमाई को कांग्रेस स्मार्ट सिटी प्रोजेकट में पानी की तरह भहारही है।