जालंधर :
विधायक रमन अरोड़ा ने वार्ड नंबर 16 के एकता नगर की गली नंबर 2 एवं एकता नगर के पीर बाबा वाली गली के लोगों से ” जनता दरबार ” लगा कर समस्या सुनी।
मीटिंग में ” जनता दरबार ” के माध्यम से इलाका निवासियों ने विधायक रमन अरोड़ा को सिवरज की बड़ी समस्या, गलियों में स्ट्रीट लाइट का बंद होने की समस्या, गलियों में खड़े पड़े होने की समस्या, साफ़ पीने के पानी की समस्या, बाले वाले छतो के फर्म के पैसे ना मिलना एवं रुकी हुई पेंशन को सही करवाना इत्यादि समस्यों से अवगत करवाया।
इस दौरान विधायक रमन अरोड़ा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप की सरकार ने जो वादे किए है, वह जल्द पूरे किए जा रहे है।
उन्होंने कहा कि आपके इलाके की जितनी भी समस्या है, उन सभी समस्याओं को जल्द से जल्द सही करवाया जाएगा।
विधायक रमन अरोड़ा ने जनता दरबार के माध्यम से वार्ड नंबर 16 में कहा कि आपके वार्ड में 25 सरकारी नौकरियां दी जाएगी, जिन लोगों के आधार कार्ड और पीसीसी क्लियर होगी उन्ही लोगों को ही नौकरियां दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि नगर निगम इलेक्शन के उपरांत लोगों को नगर निगम में उनके योग्यता के अनुसार नौकरियां भी दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि मेरे सेंट्रल हलके में 400 से अधिक बाले वाले फार्म भरे गए थे, जिन फार्म के पैसे आ गए हैं, जिसमें वार्ड नंबर 16 के 26 परिवारों को पैसे बांट दिए गए हैं।
विधायक रमन अरोड़ा ने जनता दरबार में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि मेरे इलाके में 400 सरकारी नौकरी आई है जिसमें सफाई कर्मचारी एवं चौंकीदार की नौकरियां हैं।
और विधायक रमन अरोड़ा कहां की डेंगू और मलेरिया से बचने के लिए मेरी टीम द्वारा लगातार हर इलाकों में फागिंग की मशीन चला जा रही है इसके धुएं से सभी मच्छर मर जाते हैं।
अंत में विधायक रमन अरोड़ा ने संबोधित करते हुए कहा कि जिन भी लोगों के नीले कार्ड, पेंशन कार्ड, हेल्थ कार्ड, बाले वाले फॉर्म नहीं भरे हैं वह हमारे दफ्तर में जाकर भरवा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि वीरवार को वार्ड नंबर 16 में सभी समस्याओं के अधिकारियों को बुलवा कर फ़िर से लगाया जाएगा जनता दरबार।
इस मौक पर वार्ड नंबर 16 के आप वालंटियर दीनानाथ, हरीश कुमार (राजू), ब्लॉक प्रभारी मनीष शर्मा, ज्ञान प्रधान, अनिल कुमार (बिल्लू), गुरमैल सिंह, लंबू बाबा, राम सिंह, मुलायम, कुलवंत सिंह, नरेश पाल, सुभाष चंद्र, किशन लाल, मनीष शर्मा, बीबी बलजीत कौर, हैप्पी, सरदार सतपाल सिंह, सरदार सुखदेव सिंह, सरदार गुरमीत सिंह, स.कश्मीर सिंह, सरदार साहेब सिंह, चौहान सिंह, ललित, सरदार धरम सिंह, सरदार जमुना प्रसाद सिंह, अजय, भोलू, गौतम, सोनी, नरिंदर प्रधान, मनीष शर्मा, मैडम जसविंदर कौर बजवा, सरदार रामपाल सिंह, रामस्वरूप कलिया, रजिंदर कुमार, रवि चंद्र प्रधान ,संजीव, राणा इत्यादि लोग मौजूद थे।