जम्मू : जम्मू में एक बम मिलने की खबर सामने आई है। उक्त मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। पुलिस सहित बम निरोधक दस्ता मौके पर पहुंच चुका है।जानकारी के अनुसार जम्मू के बन टोल प्लाजा में बम मिलने से हड़कंप मच गया। इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना मिलते ही जम्मू पुलिस बम निरोधक दस्ते के साथ मौके पर पहुंच चुकी है। बताया जा रहा है कि उक्त बम बन टोल प्लाजा के नजदीक पहाड़ी क्षेत्रों में पाया गया है। बम निरोधक दस्ते द्वारा फिलहाल बम की चैकिंग की जा रही है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।