अखनूर: जम्मू में आतंकी हमले और आतंकी गतिविधियां बढ़ती ही जा रही हैं। इसी के चलते सुरक्षाबलों ने पूरे जम्मू क्षेत्र में अपनी सुरक्षा कड़ी कर दी है। किसी भी संदिग्ध के देखे जाने पर तुरंत उस पूरे क्षेत्र को घेरकर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। वहीं स्थानीय लोगों में इस दौरान गांवों में दहशत का माहौल देखने को भी मिल रहा है।वहीं अभी सूचना मिली है कि जम्मू के अखनूर क्षेत्र के पास गुड़ा पत्तन कनचक्क में स्थानीय लोगों ने 3 संदिग्धों को देखा है। बताया जा रहा है कि एक स्थानीय पोल्ट्री फार्म संचालक का दावा है कि वह फॉर्म के बाहर सोया था। रात के 1 बजे 3 संदिग्धों ने उसे उठाया और पानी मांगा। इसके बाद उन्होंने तुंरन्त लोगों को सूचित किया। सूचना मिलते ही सुरक्षाबल तुरंत अलर्ट हो गए और तकरीबन 2 बजे से पुलिस सहित मौके पर पहुंच कर उन्होंने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। इस दौरान अखनूर और आसपास के क्षेत्र को घेरकर सुरक्षाबलों और पुलिस की भारी फोर्स सर्च ऑपरेशन चला रही है और संदिग्धों की तलाश कर रही है। फिलहाल ऐहतियातन अखनूर के पुराने लोहे के पुल व आर्मी स्कूल, केवी स्कूल को बंद किया गया है।गौरतलब है कि आतंकी अब जम्मू में अपना गढ़ बनाने की लगातार कोशिशें कर रहे हैं। कुछ दिन पहले कठुआ में सेना पर हमला किया गया जिस दौरान 5 जवान शहीद हो गए थे और फिर बसंतगढ़ में भी पुलिस चौकी पर हमला हुआ। इसी के मद्देनजर अब जम्मू में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है और सुरक्षाबलों द्वारा लगातार सर्च ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं ताकि इन आतंकियों को ढूंढ कर इनका सफाया किया जा सके।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।