जम्मू : जम्मू के राजौरी के सुंदरबनी सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल के पास संदिग्ध मूवमेंट देखी गई है. जानकारी के मुताबिक- हथियारों से लैस आतंकियों का यह छोटा ग्रुप है. एलओसी के करीब दादल गांव के पास सेना के तलाशी अभियान के दौरान दोनों ओर से फायरिंग भी हुई. गोलीबारी में एक जवान घायल भी हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. फिलहाल संदिग्ध आतंकियों के साथ सेना की मुठभेड़ जारी है.सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार  सोमवार को भी दो ड्रोन देखे गए थे जो फायरिंग के बाद वापस चले गए.-बता दें कि जम्मू एयरबेस में ड्रोन अटैक की जांच एनआईए को सौंप दी गई है.  उसमें भी इसी संगठन का हाथ होने का शक है.पुलिस प्रमुख के मुताबिक, रविवार को एक शख्स को 4 किलो विस्फोटक उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया था, जिससे पूछताछ में घटना में लश्कर-ए-तैयबा का लिंक होने के संकेत मिले हैं.

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।