
मां बगलामुखी जयंती के अवसर पर सिद्ध मां बगलामुखी धाम गुलमोहर सिटी में मां भक्तों ने बड़े हर्षोल्लास से मां बगलामुखी का प्रकटोत्सव मनाया। असंख्य मां भक्तों ने मां धाम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। इस दौरान मां भक्तों ने मां बगलामुखी के स्वर्ण श्रृंगार के दर्शन किए। इस पावन अवसर पर प्रात: काल 6:30 बजे से अलौकिक हवन यज्ञ की शुरूआत की गई। जिसमें मां भक्तों ने आहूतियाँ डालकर अपने आपको धन्य किया।
सिद्ध मां बगलामुखी धाम के संस्थापक एवं व्यवस्थापक नवजीत भारद्वाज ने मां बगलामुखी के प्रकटोत्सव पर अलौकिक हवन यज्ञ पर पहुँचे मां भक्तों को मां बगलामुखी के भजन तेरी दया को मैंने पाया…..गाकर धन्य किया। मां बगलामुखी के प्रकटोत्सव की मां भक्तों को बधाईयां देते हुए मां बगलामुखी से जालंधरवासियों के ऊपर कृपा बनाए रखने की अरदास भी की गई।
नवजीत भारद्वाज ने बड़े भावुकता से बताया कि 10 जून 2015 में मंदिर की एक छोटी सी शुरूआत माँ बगलामुखी कृपा से की। 3 मई 2017 को मां बगलामुखी की अपार कृपा से मां बगलामुखी का मंदिर मां भक्तों को समर्पित किया। उन्होंने कहा कि एक मंदिर अब धाम का रूप ले चुका है। यह कृपा मां बगलामुखी की स्थापित स्वरूप की है। पंजाब का पहला सिद्ध मां बगलामुखी धाम जिसमें आस्था की महाधारा का संचार लगातार कई वर्षों से हो रहा है। पंजाब का पहला मंदिर इसलिए भी है क्योंकि मां बगलामुखी का मंदिर सबसे पहले जालंधर के गुलमोहर सिटी नजदीक लम्मा पिंड में मां की कृपा से स्थापित किया गया है।
जालंधर के गुलमोहर सिटी में स्थित सिद्ध मां बगलामुखी धाम में सुबह से ही दर्शनार्थियों की कतारें लगना शुरू हो गई थी। सोमवार को पीतांबरा सिद्ध मां बगलामुखी धाम के आंगन में श्रद्धालुओं की असंख्य भीड़ रही। श्रद्धालुओं ने लाइन में लगकर मां के दर्शन किए। मां भक्तों ने धाम में चल रहे हवन यज्ञ में आहुतियाँ डालकर अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए प्रार्थनाएं की। दूर-दराज क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां दर्शन के लिए पहुंचे।
इतनी बड़ी संख्या में भक्तों के आगमन के कारण भी मां भक्तों ने अपने संयम बनाए रखा। मां भक्तों ने मन में श्रद्धा लिए जयकारों के साथ धीरे-धीरे आगे बढ़ते रहे, भक्तजन मां बगलामुखी की एक झलक पाने को आतुर दिखे। भक्तों के महासैलाब को देख मां धाम के सेवादारों ने व्यवस्था संभाल रखी थी। मां भक्तों की सुविधाओं के लिए ठंडे मीठे पानी, विभिन्न प्रकार के लंगर और पार्किंग की विशेष व्यवस्था की गई है। मां बगलामुखी को सुबह भोग अर्पण करने के साथ ही भंडारे का आयोजन किया भी, जिसमें विभिन्न प्रकार भोजन प्रसाद की व्यवस्था की। मां के दरबार में कई भजन गायकों ने हाजिरी लगाकर मां भक्तों को भक्तिरस का रसपान करवाया।
इस पावन अवसर पर जालंधर के राजनेताओं ने अपनी हाजिरी लगाकर अपने आपको धन्य किया। विशेषतौर दैनिक सवेरा के संपादक और सिद्ध शक्तिपीठ देवीतालाब मंदिर के प्रधान श्री शीतल विज ने माथा टेककर मां बगलामुखी के सम्मुख अरदास भी की। जालंधर के मेयर विनीत धीर, सैट्रल हल्के के विधायक रमन अरोड़ा ने भजन गाकर अपनी हाजिरी लगवाई और मां भक्तों को भक्ति भाव से भावविभोर किया। प्रात:काल के अलौकिक हवन यज्ञ में नगर-निगम के प्रधान वंटू सभ्रवाल व उनके सहयोगियों ने विशेषतौर पर अपनी हाजिरी लगवाई।
मां के दरबार पर आकर्षक साज सज्जा मां भक्तों को भावविभोर कर रही थी। संध्याकालीन आरती अलौकिक छठा बिखेरे रही थी। कई मां भक्तों ने आंसूओं की धारा में अपने आप को भक्तिभाव में डिबो दिया।