जय मां सेवा समिति पुरानी सब्जी मंडी की ओर से तीसरा वार्षिक जागरण बड़ी शारदा में हर्ष उल्लास से संपन्न हुआ। जागरण का शुभारंभ विधिवत गणपति व नवग्रह पूजन
अश्विनी महेंद्रु, गौरव शर्मा, रॉकी पंडित, टिंकू सनी, तरुण, वासु, हर्ष महेंदरू, विक्की पंडित, काकू गुलाटी, जतिन गुलाटी, कालो,देविंदर, बबू शर्मा,सुन्दर पाठक,ननू,अक्शे महेंदरू, मनू,चुनी लाल,अमरजीत सिंह व अन्य ने करवाया। मां की पावन जोत मां बगलामुखी धाम बयास से लाई गई। महंत पप्पी पूजारी द्वारा गणपति वंदना व अन्य सुन्दर भेटों का गुलदस्ता गा कर माँ भगवती कि आराधना की गई । बंटी आर्ट ग्रुप द्वारा सुन्दर सावरूप राधा कृष्ण जी, मां दुर्गा जी, महाकाली जी, भोलेनाथ की बरात व अन्य मनमोहक झाँकियां प्रस्तुत कर भक्तों को नाचने पर विमश कर दिया। मां भगवती को मां की चुनरी महेश मखीजा व राहुल बाहरी ने अर्पित की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि विधायक रमन अरोड़ा , सुनीता सुशील रिंकू, राजू मखीजा, राकेश बाहरी, हरिंदर बाहरी, योगराज, विपिन चड्ढा,विक्की महाजन, मनी महाजन, राजू पाठक, बलविंदर कुमार, नीतीश, राजन, साजन, मुल्तानी, रवि, साजन सहोता, राजू शर्मा,निक्का व अन्य को माँ कि चुनरी व स्मृति चन्ह दे कर समानित किया।सारी रात अटूट लंगर वितरण किया गया।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।