आज काउंसिल फॉर सोशल कॉज संस्था ने एडीसी जालंधर को एक मांग पत्र दिया जिसमें एक बुजुर्ग गरीब व्यक्ति को बनती आर्थिक सहायता देने के लिए आग्रह किया| इस बुजुर्ग व्यक्ति को इसकी बीमार पत्नी के लिए 70 हजार की सहायता की सिफारिश के बदले सिर्फ 10 हजार रुपए ही मिले हैं जबकि आज प्रशासन से अपील की गई है कि इस बुजुर्ग व्यक्ति को बाकी की बनती सहायता भी दी जाए| साथ ही आज प्रशासन के ध्यान में यह बात भी लाई गई है कि कई हस्पताल आयुष्मान योजना के बावजूद भी गरीब लोगों को बिल्कुल मुफ्त इलाज नहीं देते हैं| ऐसे अस्पतालों को निर्देश दिया जाए कि वे आयुष्मान योजना के मुताबिक लोगों का बिल्कुल फ्री इलाज करवाएं| इस मौके पर एडवोकेट अर्जुन खुराना ने कहा कि आने वाले समय में भी उनकी संस्था गरीबों के लिए काम करती रहेगी| इस मौके पर विशेष तौर पर मौजूद रहे मनदीप कौर, अंकित हस्तीर, रघुवीर सिंह, कुलदीप सिंह, ललित कुमार, करण भगत आदि|
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।