फगवाड़ा 1 अप्रैल (शिव कौड़ा) लुधियाना-जालंधर जीटी रोड से वाया बंगा नवांशहर-चण्डीगढ़ को जाने वाली सडक़ की दयनीय दशा राहगीरों के लिए जी का जंजाल बनी हुई है। इस सडक़ के बीचो-बीच बने गहरे और बड़े गड्ढे हर समय जानलेवा हादसों को निमंत्रण दे रहे हैं। यह बात कई समाज सेवी संगठनों से जुड़े वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व नगर पार्षद अनुराग मनखंड ने आज यहां वार्तालाप में कही। उन्होंने बताया कि 2011 के बाद से अब तक इस सडक़ का पुनर्निर्माण नहीं करवाया गया। साल-दो साल में कभी कभार पैच वर्क करवाया जाता है लेकिन एक ही बरसात में सडक़ का फिर वही हाल हो जाता है। मनखंड ने कहा कि वैसे तो बंगा रोड पर फगवाड़ा की हद भगवान विश्वकर्मा मन्दिर के नजदीक खत्म हो जाती है लेकिन मेहली बाईपास तक की सारी सडक़ की हालत इतनी खराब है कि कभी भी कोई भयानक हादसा हो सकता है। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बरसात के चलते बड़े-बड़े गड्ढे पानी से भरे हुए हैं और रात के समय कोई भी वाहन चालक इन जलमग्न गड्ढों की वजह से संतुलन खो सकता है और बड़ा हादसा होने की पूरी संभावना बनी हुई है। उन्होंने पंजाब की भगवंत मान सरकार और संबंधित विभाग से पुरजोर मांग कर कहा कि आम जनता की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तुरंत सडक़ की मुरम्मत करवाई जाए और जितनी जल्दी हो सके इस सडक़ा पुनर्निर्माण करवा के जनता को राहत दी जाए। उन्होंने चेतावनी भी दी कि यदि इस खस्ताहाल सडक़ की वजह से कोई जानी नुक्सान हुआ तो उसकी जिम्मेवारी पंजाब सरकार की होगी।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।