जालंधर: लॉयल्टी डे के खास मौके पर रेडियो मिर्ची की आरजे पर्ल ने शहरवासियों को एक अनोखे अंदाज़ में सरप्राइज दिया। दरअसल, आरजे एक पेंगुइन बनकर सड़कों पर उतरी। इस दौरान आरजे ने लोगों को पेंगुइन के वफादारी होने का मैसेज दिया। आरजे का कहना है कि पेंगुइन पूरी ज़िंदगी सिर्फ एक ही साथी के साथ रहते हैं। ऐसे में सड़कों पर पेंगुइन बनकर उतरी आरजे पर्ल लोगों से पूछ रही है कि क्या आप भी उतने ही वफ़ादार हैं जितना एक पेंगुइन वफादार है। हास्य, हलचल और हिम्मत से भरे आरजे के इस अभियान ने लोगों को मुस्कुराने के साथ-साथ रिश्तों को लेकर सोचने पर मजबूर कर दिया। आरजे पर्ल का ये अंदाज़ सोशल मीडिया पर भी खूब वायरल हो रहा है। वहीं आरजे के लॉयल्टी डे पर यह मुद्दा एक हॉट टॉपिक बन गया। दरअसल, रेडियो मिर्ची हमेशा से एंटरटेनमेंट के साथ समाज से जुड़े मुद्दों को एक नया ट्विस्ट देकर पेश करता आया है।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।