जालंधर   :  मिली  जानकरी  के अनुसार  जालंधर  में इंटेलिजेंस तथा पंजाब पुलिस ने मिलकर एक बड़ी रेड की है। पता चला है कि गढ़े के पास स्थित एसजीएल अस्पताल के पास जसबीर सिंह रोडे के घर रेड हुई है। पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि पिछले दिनों अमृतसर में बरामद किए गए टिफिन बम के तार जालंधर से जुड़े पाए गए है। काउंटर इंटेलिजेंस की टीम ने आज सुबह एक घर पर रेड कर रोडे के बेटे को गिरफ्तार किया है।

इस दौरान  एक निजी चैनल  के मुताबिक इस मामले में पाक कनेक्शन सामने आया है। टीम ने जसवीर रोडे के बेटे को गिरफ्तार किया है। खबर है कि जालंधर में एक व्यक्ति के घर पर टीम ने छापेमारी भी की है, लेकिन अभी तक पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई है।

पंजाब पुलिस ने अमृतसर के पाकिस्‍तानी सीमा से सटे डलिके गांव से IED बम और हैंड ग्रेनेड बरामद किया था. बच्चों के टिफिन बॉक्स में IED बम फिट किया गया था. 2-3 किलोग्राम आरडीएक्स बच्चों के लंच बॉक्स में पैक किया गया था. पंजाब पुलिस ने इस घटना पर कहा था कि अमृतसर के एक गांव से दो किलो से ज्यादा आरडीएक्स विस्फोटक के साथ एक टिफिन बॉक्स बम मिलने के बाद राज्य में हाई अलर्ट कर दिया गया है. यह बम संभवत: पाकिस्तान से उड़ाए गए ड्रोन के जरिये गिराया गया था।

पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिनकर गुप्ता ने कहा कि बम में रिमोट कंट्रोल या टाइमर के जरिये धमाका किया जा सकता था. गुप्ता ने संवाददाताओं को बताया, ‘टिफिन बॉक्स बम को संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) कहा जा सकता है. आईईडी दो खन वाले टिफिन बॉक्स में रखा गया था और उस पर आकर्षक तस्वीर लगाई गई थी. बीती शाम अमृतसर के लोपोके पुलिस थाना क्षेत्र के धालिके गांव के निकट से यह बरामदगी की गई।’

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।