जालंधर : जालंधर की मशूहर मार्केट की दुकानें कल यानि 15 अगस्त को बंद रहेंगी। यह फैसला स्वतंत्रता दिवस को लेकर लिया गया है।
इसके चलते 15 अगस्त को जालंधर के कई मेन बाजार बंद रहेंगे। जानकारी के अनुसार स्वतंत्रता दिवस को लेकर फगवाडा गेट में इलेक्ट्रानिक व इलेक्ट्रिकल की दुकानें बंद रहेंगी। इस संबंध में जानकारी देते हुए फगवाडा गेट में इलेक्ट्रानिक मार्किट के प्रधान बलजीत सिंह ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर फगवाड़ा गेट और उसके साथ लगते 12 मार्केट बंद रहेंगें। इसके साथ ही उन्होंने सभी से अपील की है कि वह अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराकर देशभक्ति का परिचय दें।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।