army officer from jalandhar dies in jammu and kashmir

जालंधर में एक दुखदायी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि जालंधर के रहने वाले एक आर्मी आफिसर, जोकि जम्मू-कश्मीर के अखनूर बार्डर पर तैनात था, ने आत्महत्या कर ली है।जानकारी अनुसार मृतक मेजर के पद पर तैनात था, ने अपनी खुद को गोली मार कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। मेजर ने बंद कमरे में खुद को गोली मारी है, जिसके बाद घायल अवस्था में उसे अन्य जवानों की सहायता से अस्पताल ले जाया गया, लेकिन घाव के ताव न सहते हुए मेजर ने दम तोड़ दिया। मेजर की पहचान मुबारक सिंह पड्डा निवासी लद्देवाली के रूप में हुई है। वहीं मेजर के मौत की खबर सुनते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मेजर की अभी 2 साल पहले हुई थी। बताया जा रहा है कि मेजर का शव आज जालंधर पहुंचा तथा परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है। फिलहाल मेजर का अंतिम संस्कार कर दिया गया है तथा आत्महत्या को लेकर जांच चल रही है, जिसके बाद अगली कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।