
जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही हैं। की तिलक नगर में देर रात एक गोदाम में भीषण आग लग गई हैं। बताया जा रहा है की यह भीषण आग एक प्लास्टिक स्क्रैप के गोदाम में लगी हैं। फायर ब्रिगेड के दर्जनों लोग इस आग को काबू पाने में लगे हैं परन्तु आग काबू में नहीं आ रही हैं।मिली जानकारी के अनुसार बता दें की आग इतनी भीषण है की फायर ब्रिगेड की दर्जनों टीमों ने भी आग पर क़ाबू नही पा पाई है । सुबह 10 बजे से करीब 60 से ज्यादा गाड़िया पानी की लग चुकी हैं । परन्तु आग बुझने का नाम नहीं ले रहीं हैं। रेस्क्यू टीम द्वारा कोशिश जारी हैं। जिस गोदाम में यह आग लगी है वह सागर इंटरप्राइज नामक फर्म बताई जा रहीं हैं। फिलहाल यह पता नहीं लग पाया है की आग कैसे लगी । मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा पूछताछ जारी हैं।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।