जालंधर: बंटी-बबली फिल्म में जिस तरह दोनों अदाकार लोगों से फ्रॉड करते दिखाई दिए थे, उसी तरह शहर के मकसूदां एरिया के बंटी और बबली काफी चर्चा में आ चुके हैं। इस पति-पत्नी की जोड़ी ने फर्जी बिल काटकर 15 से 20 करोड़ रुपए की जी.एस.टी. चोरी कर ली जिसकी भनक जी.एस.टी. विभाग को लगी तो जांच करने पर जानकारी सही निकली। रेरू स्थित इनकी फर्म के साथ साथ 2 से 4 अन्य फर्मों के भी नाम सामने आए हैं जिनके तार भी इन्हीं बंटी-बबली के साथ जुड़े हुए निकले हैं।
जी.एस.टी. विभाग ने इस सारे मामले की रिपोर्ट बना कर दिल्ली भेज दी है जबकि इनका जी.एस.टी. नंबर भी सस्पैंड कर दिया है जो किसी अन्य व्यक्ति के नाम का निकला है। दरअसल यह बंटी-बबली फरीदाबाद से संबंधित हैं जिन्होंने काफी समय इसी तरह फरीदाबाद में जी.एस.टी. की चोरी करके बढ़ा मुनाफा कमाया जिसके बाद करीब 2 साल पहले वह जालंधर आकर रहना शुरू हो गए। इन दोनों ने स्क्रैप आदि के फर्जी बिल तैयार करने शुरू कर दिए और इसी तरह कई फर्में भी अपने साथ जोड़ लीं। ये दोनों पति-पत्नी माल खरीदने का फर्जी बिल तो तैयार कर लेते थे लेकिन असल में माल की खरीदारी होती नहीं थी।