जालंधर : जालंधर के कारोबारी से 5 करोड़ रुपए ठगने वाले एस.एस. कैमिकल के मालिक व उसके रिश्तेदारों ने पीड़ित को चंडीगढ़ के सैक्टर 49 में चलते हालत में पैट्रोल पम्प दिलाने का झांसा दिया था। आरोपियों ने कारोबारी को अपनी बातों में लाने के लिए भरोसा दिया था कि पम्प की हर रोज की 5 से 6 लाख रुपए सेल है।
पुलिस द्वारा दर्ज की गई एफ.आई.आर. में अमित जैन निवासी न्यू कृष्णा नगर ने बताया कि 20 साल से पुराने उसके जानकार ने पूरी प्लानिंग से उसे अपने जाल में फंसाया। जब उन्होंने कोई काम नहीं किया तो 5 करोड़ में से 4.35 करोड़ रुपए के उसे चैक दे दिए गए लेकिन यह कह कर बैंक में लगाने से रोक दिया कि जब उनके बैंक खाते में पैसे आएंगे, तब वह चैक अपने खाते में लगा सकता है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।