जालंधर :जालंधर के किला मोहल्ला में शुक्रवार सुबह एक घर मे आग लग गयी। महिला ने शोर मचाया की बैडरूम में आग लगी है और अंदर दिव्यांग भाई है। मौके से निकल रहे भाजपा नेता मोनू पुरी ने शोर सुना तो वो भाग कर वह पहुंचे। लोगो ने फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी मगर तंग गलियों के कारण फायर ब्रिगेड को पहुंचने में वक़्त लगता है। इस बीच मोनू पुरी तुरंत घर गए और तीन एन्टी फ़ायर सिलेंडर उनके घर पड़े थे जिस लाकर उन्होंने आग बुझाई और दिव्यांग को सकुशल निकाला। मोनूपुरी ने बताया कि उन्होंने अपने घर मे आग बुझाने वाले तीन सिलेंडर रखे है ताकि तंग इलाके में।इमरजेंसी में उनका इस्तेमाल हो सके और इन सिलेंडरों की मदद से आग और काबू पाया गया और दिव्यांग को बचाया गया।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।