जालंधर : मशहूर जिम F 360 में मोबाइल विंग ने दबिश दी है।
विभाग की टीम ने डीईटीसी बीके विरदी के निर्देश पर एईटीसी पवनजीत सिंह, ईटीओ अवनीत भोगल सहित विभाग के अन्य स्टाफ ने अभी अभी रेड की है।
रेड के दौरान जिम में मजूद स्टाफ से जरूरी कागज़ात पेश करने को कहा गया है।
विभाग जिम मैं कम्प्यूटर सिस्टम से लेकर मेंबरों का डाटा एकत्र कर रहा है।
विभाग को जानकारी मिली थी कि जिम में मेंबरशिप के दौरान विभाग को निर्धारित टैक्स नहीं दिया जा रहा है।
महकमे की नज़र शहर के कुछ और जिम पर भी है। बताया जा रहा है कि जिम में मेंबरों की पूरा जानकारी विभाग को नहीं दी जा रही थी।
साथ ही मेंबरों की सदस्यता की राशि को भी कम बताया जाता था। जिसके बाद ने होमवर्क कर रेड की है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।