जालंधर : जालंधर के डीसी दफ़्तर कर्मचारी यूनियन ने आज प्रशासकीय कॉम्पलेक्स के बाहर पंजाब सरकार और माल मंत्री का पुतला फूंका ।कर्मचारी पिछले 5 दिन से हड़ताल पर हैं ।कर्मचारी यूनियन के नेताओं ने चेतावनी दी कि अगर 30 तारीख तक उन्हें बातचीत के लिए नहीं बुलाया जाता तो संघर्ष तेज़ कर दिया जाएगा ।वी ओ जालंधर के डीसी दफ़्तर कर्मचारी यूनियन आज पाँचवे दिन भी हड़ताल पर रहे ।यूनियन ने पंजाब सरकार और माल मंत्री मनप्रीत सिंह बादल की अर्थी निकाली और प्रशासकीय कॉम्प्लेक्स के बाहर अर्थी फूंकी ।इस मौके पर पंजाब सरकार और वित्त मंत्री के ख़िलाफ़ खूब नारेबाज़ी की गई ।ज़िला प्रधान तेजिंदर सिंह ने प्रोटेस्ट की अगवाई की ।इनकी मुख्य मांगें हैं 6 वें वेतन कमीशन को लागू करवाना, प्रोमोशन औऱ कच्चे कर्मचारियों को पक्के करवाना ।तेजिंदर सिंह ने कहा कि उनकी हड़ताल से जो काम काज प्रभावित हो रहा है उसकी जिम्मेवारी सरकार की है क्योंकि वो एक महीना पहले हड़ताल का नोटिस देते हैं और अगर सरकार बातचीत के लिए नहीं बुलाती तभी हड़ताल पर आए हैं ।उन्होंने कहा कि अगर सरकार 30 तारीख तक उन्हें नहीं बुलाती या मांगें नहीं मानती तो तीस मई की मीटिंग में आगे संघर्ष को तेज़ करने की रणनीति बनाई जाएगी ।