जालंधर :जालंधर के थाना पांच इलाके के अंतर्गत आते लसूड़ी मोहल्ले में एक अजीबोगरीब मामले की शिकायत पुलिस से की गई है। जहां अपनी बेटी को पीट रहे पड़ोसी को रोकना एक युवक को इस कदर भारी पड़ गया की पिटाई से रोकने से नाराज नाबालिग के पिता ने युवक का कान ही काट लिया। इलाके के ही रहने वाले धर्मेंद्र ने पुलिस को शिकायत देते हुए अपने पड़ोसी पर आरोप लगाया है कि बीते शनिवार रात 11 बजे के करीब उनका पड़ोसी अपनी बेटी को  बुरी तहरा से पिट रहा था

इस दौरान पड़ोसी की बेटी की चीख-पुकार सुनकर जब धर्मेंद्र उसे बचाने के लिए उनके घर पहुंचा तो अपनी नाबालिग बेटी को पीट रहे पिता ने धर्मेंद्र पर अपने एक साथी के साथ हमला कर दिया। इस दौरान नाबालिग लड़की के पिता के साथ ही धर्मेंद्र को पीछे से पकड़ लिया और गुस्साए नाबालिग के पिता ने धर्मेंद्र पर धारदार हथियार से हमला कर उसका कान काट लिया।

घायल धर्मेंद्र मौके पर ही बेहोश होकर गिर गया जिसके बाद शोर सुनकर मौके पर पहुंचे पड़ोसियों ने घायल धर्मेंद्र को सिविल अस्पताल में दाखिल कराया, जहां हालत ठीक हो जाने के बाद धर्मेंद्र ने  गत  देर शाम थाना डिवीजन पांच की पुलिस से शिकायत करते हुए अपने पड़ोसी और उसके साथी युवक के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित की शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और घटना की जानकारी के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।