जालंधर, जालंधर के दोआबा अस्पताल के बाहर आज जबरदस्त हंगामा हुआ। जहां कुछ दिन पहले बच्चे के जन्म के बाद विवाहिता नीलू की मौत हो गई थी। लेकिन जाँच आगे नहीं बढ़ने के कारण परिवार वालों ने आज अस्पताल के बाहर बड़ा धरना लगाया।परिवार वालों ने डॉक्टर की गिरफ्तारी की मांग की है।इसके साथ ही मां को इंसाफ दिलाने के लिए कुछ दिन पहले पैदा हुआ बच्चा भी परिवार के साथ पहुंचा।जानकारी के मुताबिक बीते दिनों एक महिला को डिलीवरी के लिए दोआबा अस्पताल में दाखिल करवाया गया था लेकिन सिजेरियन ऑपरेशन से बच्चा पैदा होने के बाद महिला की तबीयत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे तुरंत इंडिया किडनी अस्पताल भेजा, फिर उसे आगे पटेल अस्पताल में रैफर कर दिया गया। वहां डाक्टरों ने कुछ देर रखने के बाद उसे डीएमसी अस्पताल लुधियाना भेज दिया यहां महिला की मौत हो गई। ऐसे में महिला के परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही के आरोप लगाए कि उसके इलाज में सावधानी नहीं बरती गई जिससे उसकी मौत हुई है।