जालंधर: इस समय जालंधर से बड़ी खबर है वीकेंड लॉकडाउन के दौरान गुरु नानक मिशन चौक के निकट पासपोर्ट ऑफिस के कार्यालय के तीसरी मंजिल में पीएनबी मेटलाइफ इंश्योरेंस दफ्तर में लगी भयंकर आग से पूरा ऑफिस जलकर स्वाहा हो गया आग लगने की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आ के अनुसार आज 9:30 बजे के करीब गुरु नानक मिशन चौक के निकट पासपोर्ट ऑफिस के तीसरी मंजिल धुआ निकलने की सूचना मिलते ही आसपास अधे घंटे की भारी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। आग की सूचना मिलते ही थाना नंबर छह की पुलिस में मौके पर पहुंच गई है। प्राप्त मिली जानकारीफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया और कुछ देर में ही पीएनबी मेटलाइफ इंश्योरेंस कंपनी के कार्यालय आग की लपटों में तब्दील हो गया और ऑफिस से जोर-जोर के धमाके के साथ पूरा ऑफिस जलकर स्वाहा हो गया।