जालंधर: जालंधर के प्रताप नगर इलाके में एक युवक ने मानसिक परेशानी के चलते फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। मृतक की पहचान जतिंदर कुमार उर्फ जग्गी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि जग्गी की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी और वो नशा करने का आदी था। सूचना मिलते ही थाना डिवीजन नंबर छह की पुलिस मौके पर पहुंची।थाना छह के प्रभारी सुरजीत सिंह ने बताया कि मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। आरोपित के खिलाफ आपराधिक मामले भी दर्ज हैं और नशे का आदी है। उसके परिजन भी कहीं बाहर रहते हैं। फिलहाल जतिंदर के घरवालों के बयानों के आधार पर अगली कार्रवाई की जाएगी
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।