जालंधर:- हिंदी समाचार के फोटोजर्नलिस्ट बलजिंदर सन्नी की कोरोना के कारण मौत हो गयी | वह करीब 10 दिन से अस्पताल में कोरोना से लड़ रहे थे लेकिन आज सुबह बलजिंदर सन्नी का निधन हो गया। करोना नियमों के तहत उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया है। 47 साल का सन्नी किशनपुरा का रहने वाला था। वे अपने पीछे दो बेटों और पत्नी को छोड़ गए है।सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सन्नी पत्रकारिता के साथ-साथ मैरिज फंक्शन में फोटोग्राफी का काम भी करता था। 23 अप्रैल को उसने एक शादी समारोह में फोटोग्राफी की जिसके बाद वह बीमार हो गया। 26 को उसने फिर से होशियारपुर में एक शादी समारोह अटैंड किया । उसके बाद उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई। 30 अप्रैल को उसे अस्पताल दाखिल करवाया गया , जहां उसकी रिपोर्ट करोना पॉजिटिव आ गई । तब से वह अस्पताल में दाखिल था। उसे शूगर, बीपी और थायरेड की भी तकलीफ थी। करोना के कारण उसे सांस लेने में तकलीफ थी और वह ऑक्सीजन पर था।आज सुबह उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई , जिससे उसका निधन हो गया। सनी के निधन से जालंधर के पत्रकारों में डर का माहौल हो गया है। शहर की बेहद संस्थाओ के प्रमुखों ने इस पर शोक प्रकट किया है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।