*जालंधर, 30 जुलाई 2025*। जालंधर के वार्ड नंबर 53 में पेयजल की समस्या को लेकर गुरु रविदास नगर, गुरु एन्क्लेव, बस्ती दानिशमंदा, चुंगी मोहल्ला और चंडीगढ़ मोहल्ला के लोगों ने पार्षद ज्योति लोच से मिलकर मांग की है कि पानी की सप्लाई ठीक करवाई जाय।

जालंधर के गुरु रविदास नगर, गुरु एन्क्लेव, बस्ती दानिशमंदा, चुंगी मोहल्ला और चंडीगढ़ मोहल्ला के लोगों ने बताया कि कई दिनों से मोहल्ले में पानी की समस्या है, जिसके चलते हमें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यही नहीं कई बार गंदे पानी की सप्लाई होती है, जिससे बीमारी फैलने का खतरा है।

वार्ड के लोगों ने पार्षद ज्योति लोच को बताया कि बीते कई दिनों से घरों में गंदा पानी आ रहा है जिसके चलते मलेरिया जैसी बीमारी फैलनी शुरू हो गई है। इस समस्या को जल्दी समाधान करवाया जाय। वार्ड नंबर 53 की पार्षद ज्योति लोच ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द ही इस समस्या का हल करवाया जाय।

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।