
जालंधर: पंजाब सरकार के खिलाफ जालंधर के कंपनी बाग चौक में भाजपा नेताओं ने जबरदस्त धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया है। इस दौरान कुछ किसानों ने वहां भाजपा नेताओं के प्रदर्शन में घुसने की कोशिश की। हालांकि पुलिस बल किसानों को रोकने की कोशिश की, लेकिन माहौल तनावपूर्ण बन गया।पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ रविवार को भाजपा नेताओं ने श्री राम चौक (कंपनी बाग चौक) में धरना प्रदर्शन के समय भारी हंगामा हुआ है। वहां धरने से पहले पहुंचे कुछ किसानों ने पुलिस बैरीकेड्स को हटाकर खलल डालने की कोशिश की। जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई।भाजपा जिस जगह धरना प्रदर्शन करने पहुंची थी, उसी स्थल पर किसानों के पहुंचने से माहौल तनावपूर्ण हो गया। उन्होंने ट्रक लगाकर रास्ते बन्द कर दिए। फिलहाल पुलिस उन्हें हटाने में जुटी है। धरना स्थल पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात है।