जालंधर :सराभा नगर से गुन्नू नाम का बच्चा जिसकी उम्र 4 साल थी कल शाम से घर से गायब था। गुन्नू के माता पिता ने थाना डिवीजन नंबर 8 में शिकायत दर्ज करवाई थी। थाना प्रभारी कमलजीत सिंहने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपनी पुलिस पार्टी सहित बच्चे को बरामद कर आज एडीसीपी जगजीत सिंह एसीपी सुखविंदर सिंह की उपस्थिति में बच्चे को परिजनों के हवाले किया। गुन्नू के माता-पिता को बच्चेके अपहरण की आशंका लग रही थी थाना डिवीजन नंबर आठ की पुलिस ने बच्चे को ढूंढ कर मां बाप के हवाले कर दिया है।
Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।