जालंधर, : शहर के मशहूर हैड क्वार्टर रेस्तरां के मालिक व उसकी पत्नी के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया गया है। आरोप है कि दंपत्ति द्वारा रेस्तरां की अलग अलग फर्म में लाखों रूपए के गैस सिलेंडर तो मंगवाए लेकिन उनकी पेमैंट अदा नहीं की। ये मामला जब पुलिस में पहुंचे तो लगभग एक साल पहले दंपत्ति द्वारा गैस एजैंसी मालिकों को 8.50 लाख रूपए के चैक दिए, लेकिन जब चैक बैंक लगाए गए तो पास नहीं हुए। कमिश्नरेट पुलिस द्वारा लंबी जांच के पश्चात आरोपी अमरप्रीत सिद्धू और उसकी पत्नी रीतू सिद्धू के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज किया है।कमिश्नरेट पुलिस को दी शिकायत में प्रेम एच.पी. गैस एजैंसी के मालिक गौरव कटारिया ने शिकायत में कहा कि उनके द्वारा हैड क्वार्टर रेस्तरां के मालिक अमरप्रीत सिद्धू और रीतू सिद्धू द्वारा तीन अलग अलग फर्म हैड क्वार्टर रेस्तरां, माहिर कैटरिंग सर्विसीज़ तथा मैसर्ज हॉस्पीटैलिटी कन्सैप्ट सर्विसीज़ के नाम से अलग अलग फर्म हैं। गौरव कटारिया के मुताबिक इन तीनों फर्म में उनके द्वारा समय समय पर 8 लाख 64, 565 रूपए के गैस सिलैंडर सप्लाई किए गए, लेकिन उक्त लोगों द्वारा गैस सिलैंडर की पेमैंट नहीं दी गई। लगभग एक साल पहले उन्होने पुलिस में शिकायत दी तो सिद्धू दंपत्ति द्वारा उन्हें 8.5 लाख रूपए के दो चैक देकर समझौता कर लिया, लेकिन बाद में चैक जब बैंक में लगाए गए तो चैक बाऊंस हो गए।गौरव कटारिया ने शिकायत में कहा कि अमरप्रीत सिद्धू और रीतू सिद्धू वासी वाई-302, जालंधर हाईटस द्वारा उनके साथ फ्राड किया गया है। इस मामले की जांच एडीसीपी इनवेस्टीगेशन द्वारा की गई। जांच के पश्चात हैड क्वार्टर रेस्तरां के मालिकर अमरप्रीत सिद्धू और रीतू सिद्धू के खिलाफ धारा 406, 420, 120 बी आई.पी.सी. के अधीन केस दर्ज किया गया है। समाचार लिखे जाने तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी

Disclaimer : यह खबर उदयदर्पण न्यूज़ को सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त हुई है। उदयदर्पण न्यूज़ इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं करता है। यदि इस खबर से किसी व्यक्ति अथवा वर्ग को आपत्ति है, तो वह हमें संपर्क कर सकते हैं।